लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने एक वीडियो जारी किया है । वीडियो में अत्याधुनिक हथियारों को दिखाया है साथ ही इसमें सुरंगें भी दिखाई हैं । सुरंगे भी इतनी बड़ी की मोटरसाइकिल छोटे वाहन और यहां तक की विस्फोटकों से लैस बड़े-बड़े ट्रक भी आसानी से आ-जा सकते हैं । करीब 4 मिनट के इस वीडियो के जरिए लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया है और इस्राइल को ये बताने की कोशिश की है कि वे कितने शक्तिशाली हैं । इस वीडियो के जरिए हिजबुल्ला ने दुनिया के सामने पहली बार अपनी अंडरग्राउंड आर्टिलरी को दिखाया है...
Champai Soren BJP Join करने की अटकलें, जानिए खबरों में कितना दम?