Hindi Newsवीडियो देश Hezbollah New Video: Israel के लिए हिजबुल्लाह का सरप्राइज, सुरंगों में Missile Launcher। Iran

Hezbollah New Video: Israel के लिए हिजबुल्लाह का सरप्राइज, सुरंगों में Missile Launcher। Iran

लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने एक वीडियो जारी किया है । वीडियो में अत्याधुनिक हथियारों को दिखाया है साथ ही इसमें सुरंगें भी दिखाई हैं । सुरंगे भी इतनी बड़ी की मोटरसाइकिल छोटे वाहन और यहां तक की विस्फोटकों से लैस बड़े-बड़े ट्रक भी आसानी से आ-जा सकते हैं । करीब 4 मिनट के इस वीडियो के जरिए लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया है और इस्राइल को ये बताने की कोशिश की है कि वे कितने शक्तिशाली हैं । इस वीडियो के जरिए हिजबुल्ला ने दुनिया के सामने पहली बार अपनी अंडरग्राउंड आर्टिलरी को दिखाया है...