Hindi Newsवीडियो देश Haryana Election 2024: Julana BJP Candidate Captain Yogesh Bairagi कौन हैं? Vinesh Phogat Congress

Haryana Election 2024: Julana BJP Candidate Captain Yogesh Bairagi कौन हैं? Vinesh Phogat Congress

Rahul KumarDelhiTue, 10 Sep 2024 11:09 PM

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है । इससे पिछली सूची में भारतीय जनता पार्टी ने 67 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी । यानी अब 90 विधानसभा सीटों के सदन में भाजपा ने अबतक 88 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं अगली सूची में सिर्फ दो नाम ही बच जाते हैं लेकिन इस लिस्ट में एक सीट बड़ी महत्वपूर्ण नजर आ रही है और उस सीट पर उतारे गए प्रत्याशी पर भी पहली बार भाजपा ने भरोसा दिखाया है । सीट है जुलाना जहां से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट चुनावी मैदान में हैं और विनेश के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है । विनेश फोगाट पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और कैप्टन बैरागी भी पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं...