Hindi Newsवीडियो देश Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed: Israel Mossad ने Iran में कैसे अंजाम दिया पूरा ऑपरेशन

Hamas Chief Ismail Haniyeh Killed: Israel Mossad ने Iran में कैसे अंजाम दिया पूरा ऑपरेशन

Rahul KumarDelhiWed, 31 Jul 2024 11:04 PM

दावा किया जा रहा है कि इस हत्या में इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है । मोसाद और इस्राइल का सुरक्षा तंत्र सालों से इस्माइल हानिया के पीछे पड़ा था । 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इस्राइल पर ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट हमले किए तो इसका पूरा प्लान भी हानिया ने ही बनाया था । इसके बाद इस्राइल हानिया के पीछे एक भूखे शेर की तरह पड़ गया । हानिया कतर में था । लेकिन ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजश्कियान का जब शपथ ग्रहण हुआ और इस शपथ ग्रहण में हानिया के आने की खबर मिली तब माना जा रहा है कि मोसाद सक्रिय हुई और उन्होने तेहरान में घुसकर हानिया को खत्म कर दिया...