सितंबर 2024 आते आते संतोष अकेला है..दर दर भटक रहा है अपनी अंजलि की तलाश में...लेकिन अंजलि का कहीं पता नहीं...और बकौल संतोष पुलिस में में कोई सुनवाई नहीं...जी हां एमपी के ग्वालियर में सामने आया है ये मामला जहां शौहर का आरोप है कि उसकी बीवी शादी के बाद महज 17 दिनों तक उसके साथ रही और फिर अपने प्रेमी के लिए ससुराल से गहने व कैश लेकर फरार हो गई।
चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी ने 20 दिन में कर दिया खेल