Hindi Newsवीडियो देश Rajasthan Election 2023: Gehlot की Guartantee या Modi का Hindutwa Card, जनता किसके साथ ? Congress

Rajasthan Election 2023: Gehlot की Guartantee या Modi का Hindutwa Card, जनता किसके साथ ? Congress

Pallavi RajputDelhiTue, 21 Nov 2023 12:31 PM

राजस्थान में अंतिम चरण का विधानसभा चुनाव हिंदुत्व बनाम गहलोत की गारंटियों पर केंद्रित हो गया है।पीएम हर सभा में कन्हैयालाल मर्डर के बहाने हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं। गहलोत गारंटियों की बात कह रहे है। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी के पास ठोस मुद्दा का अभाव है। इसलिए पीएम मोदी बार-बार लाल डायरी औऱ कन्हैयलाल मर्डर उठा रहे हैं। कांग्रेस गहलोत की योजनाओं के दम पर वापसी का दावा कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार सीधी लड़ाई गहलोत बनाम मोदी की चल रही...