Hindi Newsवीडियो देश Gaya Train Accident: पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा इंजन, वीडियो वायरल | Bihar | Ashwini Vaishnaw

Gaya Train Accident: पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा इंजन, वीडियो वायरल | Bihar | Ashwini Vaishnaw

Sakshi RaiDelhiSun, 15 Sep 2024 11:23 AM

गया में शनिवार 14 सितंबर को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां गया किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप एक चलता हुआ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा. रेल इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक अनियंत्रित हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ने के कारण रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा.