Hindi Newsवीडियो देश Lawrence Bishnoi के साथ कौन कौन से Gangsters को होगी कालापानी की सजा ? | Andaman Jail | NIA | Assam

Lawrence Bishnoi के साथ कौन कौन से Gangsters को होगी कालापानी की सजा ? | Andaman Jail | NIA | Assam

Ankush BakshiDelhiThu, 06 Jul 2023 10:15 PM

गैंगवार वसूली और धमकी का धंधा... लॉरेंस बिश्नोई को अब अंग्रेजों वाली सख्त सजा मिलेगी... लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंगस्टर्स उत्तर भारत की अलग-अलग जेलों में बंद हैं... लेकिन इनका जुर्म और खौफ बेखौफ होकर आजाद है... कभी जेल में गैंगवार तो कभी जेल से ही कत्ल की प्लानिंग... काल कोठरी से चलता है वसूली रैकेट और बाहर होते हैं मर्डर... दिल्ली पंजाब और हरियाणा की जेलों को मजाक बना देने वाले गैंगस्टर का पता अब बदलने वाला है... क्राइम कथा में आज हम आपको बताएंगे कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ वो कौन कौन से गैंगस्टर हैं जिन्हें अंडमान के साथ-साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की प्लानिंग हो रही है... अगर ऐसा हुआ तो जेल से चल रही जुर्म की हुकूमत पर अब चोट होगी अपराध में कमी आएगी हौंसले पस्त होंगे और जेल के अंदर से चल रहा क्राइम सिंडिकेट चकनाचूर होगी... कुख्यात गैंगस्टर अब NIA के निशाने पर हैं जिन्हें कालापानी भेजने की तैयारी हो चुकी...