लखनऊ में सामूहिक बलात्कार की एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें पीड़िता ने अपना बयान भी दर्ज करवाया है । पीड़ित युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। विपिन ने मूवी सॉन्ग में काम दिलाने के लिए 28 सितंबर को लखनऊ बुलाया और वो रात करीब 8 बजे मटियारी चौराहे पर मिला। उसने मूवी सॉन्ग के डायरेक्टर से मिलवाने की बात कही जिसके बाद वह मुझे देवा रोड के किसी ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन में ले गया। लौटते समय विपिन ने रास्ते में अपने दो दोस्तों को साथ ले लिया । वे दोनों भी गाड़ी में बैठे और फिर तीनों ने मुझे कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया और इसके बाद गैंगरेप...
Kerala Chief Secretary कुर्सी पर V Venu की पत्नी Shraddha Muraidharan