गाजियाबाद की एक लड़की जिसकी अंशु चौधरी नाम के एक युवक के साथ मंग्नी हो गई थी । वे दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से पहले आशु चौधरी ने अपनी मंगेतर के साथ बर्बरता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी । एक रोज आशु ने अपनी मंगेतर को मिलने के लिए बुलाया । जिसके बाद वो उसे बहला-फुसलाकर ऋषिकेश ले गया । ऋषिकेश पहुंचकर दोनों एक होटल में रुके जहां आशु चौधरी ने उसके साथ उसके साथ पहले तो बदसलूकी की उसे गालियां देने लगा और उसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगा । उसे इतना पीटा की पीड़िता के शरीर पर निशान पड़ गए । इसके बाद आशु ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की । पीड़िता बचने की कोशिश करती रही लेकिन आरोपी के अंदर इतनी वहशत भरी थी कि उसके गुस्से और बर्बरता के आगे पीड़िता के बचने के हजारो प्रयास भी विफल रहे...
Sunita Kejriwal ने AAP की 5 गारंटी गिना PM Modi को घेरा