Hindi Newsवीडियो देश Shimla Sanjauli Masjid Protest: हिंदू संगठनों की पत्थरबाजी में घायल महिला पुलिसकर्मी रोने लगी

Shimla Sanjauli Masjid Protest: हिंदू संगठनों की पत्थरबाजी में घायल महिला पुलिसकर्मी रोने लगी

Rahul KumarDelhiThu, 12 Sep 2024 01:06 AM

शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद मामले में प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर संजौली बाजार में उग्र हो गए। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. जिसमें कुछ पुलिस वाले घायल भी हुए. पथराव में एक महिला पुलिस को भी चोट आई जो मौके पर भी दर्द के कारण बुरी तरह रोने लगी. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर यहां से विवादित मस्जिद की तरफ बढ़ने लगे. यहां से मस्जिद महज 100-150 मीटर के फासले पर है। इसी स्तिथि से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. फिर प्रदर्शनकारियों की भीड़ भी उग्र हो गई और पथराव कर...