Hindi Newsवीडियो देश Kanpur Kalindi Experess Accident Update: 5 दिन बाद भी नहीं लगा सबूत, सभी संदिग्ध छूटे | UP

Kanpur Kalindi Experess Accident Update: 5 दिन बाद भी नहीं लगा सबूत, सभी संदिग्ध छूटे | UP

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश करने की जांच के मामले में पुलिस के हाथ 5 दिन बाद भी कुछ नहीं लगा है. मामले की जांच में कानपुर पुलिस के हाथ 5 दिन बाद भी ख़ाली हैं. ना ही पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ लगा है ना पुलिस किसी संदिग्ध की तलाश कर पाई है. जिन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी उनसे भी पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पुलिस किसी संदिग्ध तक नहीं पहुंच पाई है और ना ही किसी रेलवे कर्मचारी से पुलिस ने पूछताछ की...