Hindi Newsवीडियो देश Doda Encounter Update: Captain Deepak Singh शहीद, Uttarakhand के सपूत ने दिखाया अदम्य साहस

Doda Encounter Update: Captain Deepak Singh शहीद, Uttarakhand के सपूत ने दिखाया अदम्य साहस

Prashant MahtoDelhiThu, 15 Aug 2024 10:28 AM

कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के एक और लाल ने सर्वोच्च बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस उल्लास से एक दिन पहले देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह के कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए.. कैप्टन दीपक सिंह दहशतगर्दों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे..शहीद कैप्टन दीपक सिंह काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे। ऑपरेशन के दौरान वो क्यूआरटी का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी टीम में डोडा के शिवगढ़ धार इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान दहशतगर्दों से मुठभेड़ हुई..बहादुरी से मुकाबला करते हुए कैप्टन ने अजीम शहादत हासिल की... 25 वर्षीय युवा दीपक सिंह को सर्च ऑपरेशन में एक कंपनी का नेतृत्व करने के लिए फील्ड मेजर बनाया गया था। वह अपनी कंपनी का फ्रंट से नेतृत्व कर रहे थे। बताया जा रहा है सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की। इस दौरान मुठभेड़ में दीपक को गोली लगी। इससे पहले उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया।गंभीर रूप से घायल कैप्टन को तुरंत आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं...