Hindi Newsवीडियो देश Dharmendra Yadav Loksabha Speech: BJP सांसद के टोकने पर भड़के, कहा- बेईमानी से जीते हो। Viral Video

Dharmendra Yadav Loksabha Speech: BJP सांसद के टोकने पर भड़के, कहा- बेईमानी से जीते हो। Viral Video

Prashant MahtoDelhiThu, 25 Jul 2024 10:57 AM

लोकसभा में बुधवार को सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बजट पर अपने भाषण के दौरान बुरी तरह भड़क गए। दरअसल उनके भाषण के दौरान कुछ बीजेपी सांसद टोकाटाकी कर रहे थे। धर्मेंद्र ने भड़कते हुए यहां तक कह दिया कि तुम तो बेईमानी से जीत कर आए हो ज्यादा मत बोलो। उनके भाषण का ये हिस्सा वायरल हो रहा है।