लोकसभा में बुधवार को सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बजट पर अपने भाषण के दौरान बुरी तरह भड़क गए। दरअसल उनके भाषण के दौरान कुछ बीजेपी सांसद टोकाटाकी कर रहे थे। धर्मेंद्र ने भड़कते हुए यहां तक कह दिया कि तुम तो बेईमानी से जीत कर आए हो ज्यादा मत बोलो। उनके भाषण का ये हिस्सा वायरल हो रहा है।
Parliament में साथ नजर आईं सोनिया और जया! Amitabh Rajeev