Hindi Newsवीडियो देश Delhi Seemapuri Firing News: Kaanch Night Club के सामने बदमाशों की गुंडागर्दी का CCTV Video Viral

Delhi Seemapuri Firing News: Kaanch Night Club के सामने बदमाशों की गुंडागर्दी का CCTV Video Viral

Rahul KumarDelhiMon, 09 Sep 2024 01:00 AM

दिल्ली के नाइट क्लब में 5 सितंबर की रात को फायरिंग हो गई । एक बदमाश ने वहां लोगों को बंदूक की नोक के दम पर धमकाया और उनकी बात को मानने के लिए मजबूर किया । ये घटना 5 सितंबर की रात करीब 11.45 मिनट पर हुई । बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश सीमापुरी के एक नाइट क्लब में रात को आए । लगभग 4 बदमाश नाइट क्लब के अंदर घुसे और उनका एक साथी बाहर रुका और वो बंदूक के दम पर क्लब के बाउंसरों को धमकाने लगा । इसके कुछ ही मिनट के बाद इस बाउंसरों ने क्लब के बाहर फायरिंग शुरु कर दी...