Hindi Newsवीडियो देश Delhi New CM Atishi के पास कितनी कुल संपत्ति, बैंक में कितना कैश? Arvind Kejriwal

Delhi New CM Atishi के पास कितनी कुल संपत्ति, बैंक में कितना कैश? Arvind Kejriwal

Sakshi RaiDelhiFri, 20 Sep 2024 03:22 PM

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी की कद्दावर नेता के तौर पर पहचान रखने वालीं आतिशी की गिनती अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद नेताओं में है। आतिशी का राजनीतिक जीवन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी। उसके बाद वह एनजीओ में शामिल हुई फिर 2013 में नौकरी छोड़ कर राजनीती में आने का फैसला किया। आतिशी के लेटेस्‍ट एफ‍िडेव‍िट के अनुसार आतिशी ने 1.41 करोड़ रुपये की अपनी वित्तीय संपत्ति का खुलासा किया है जिसमें कोई देनदारी सूचीबद्ध नहीं है. उनकी संपत्ति का सकल मूल्य 12012824 रुपये है जबकि गणना की गई कुल राशि 12512823 रुपये...