Hindi Newsवीडियो देश AAP Minister inaugurates new buses: Haryana Border पर चलेंगी दिल्ली जैसी बसें, क्या बोले मंत्री?

AAP Minister inaugurates new buses: Haryana Border पर चलेंगी दिल्ली जैसी बसें, क्या बोले मंत्री?

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुभाणा गांव में पहुंचने पर नारियल तोड़कर और हरि झंडी दिखाकर गुभाना-माजरी से नजफगढ़ तिलक नगर दिल्ली तक डीटीसी बसों की शुरुआत की। इसके बाद बस में बैठकर गुभाणा गांव के लक्ष्मी गार्डन माजरी में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज डीटीसी बसों के चलने से दोनों गांव के साथ-साथ अन्य साथ लगते गांव के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है।