कांग्रेस के शशि थरूर शिव सेना की प्रियंका चतुवेर्दी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी समेट कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दावा किया है कि उनके फोन हैक किये जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार पर लगाए हैकिंग के आरोप पर एपल कंपनी का बयान भी आ गया है। Alleged Phone Hacking मामले पर Cyber Expert Pavan Duggal का क्या कहना है सुनिए।
आईफोन हैकिंग विवाद को लेकर क्या बोले अखिलेश की गूंजी तालियां