Hindi Newsवीडियो देश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले यूपी सरकार बुनकर विरोधी। 18वीं सदी में काशी में गोदावरी नदी को नाला बनाने के मिले प्रमाण।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले यूपी सरकार बुनकर विरोधी। 18वीं सदी में काशी में गोदावरी नदी को नाला बनाने के मिले प्रमाण।

PebbleDelhiTue, 01 Sep 2020 04:30 PM

वाराणसी से 31 अगस्त, 2020 के हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में अरविंद मिश्र की रिपोर्ट वाराणसी से 31 अगस्त  की प्रमुख खबरें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार की मानसिकता बुनकर और गरीब विरोधी है। बुनकर बिरादराना तंजीम द्वारा एक सितंबर से मुर्री बंद की पूर्व संध्या पर शहर के पीलीकोठी इलाके में जन संवाद को किया संबोधित। विश्वनाथ मंदिर भी गए। बीएचयू में कोविड मरीजों को सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल में मिल रही डायलिसिस और प्लाजमा थेरेपि की सुविधा। कोविड-19 के 92 कोविड पॉज़ीटिव मरीज़ भर्ती। 59 आईसीयू में। 92 में से वाराणसी के हैं 67 मरीज। सोमवार को नौ हुए डिस्चार्ज,आठ नए भर्ती।  मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से पास होंगी चार निजी ट्रेनें। डीआरएम ने बताया हावड़ा, पनवेल, नई दिल्ली और अंबाला रूट की ट्रेनों को बनारस से गुजारने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा। हावड़ा की निजी ट्रेन का रूट पटना होते हुए। पांच महीनों में तीन सौ का घाट हुए बनारस रेल मंडल को। वाराणसी के तेलियाबाग की सीएनआई क्रिश्चियन कॉलोनी में झारखंड के धनबाद की युवती घर में मृत पाई गई। रेलवे के कार्मिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर एक महीने पहले हुई थी नियुक्ति। रोमा कुमारी घटना से पहले दोपहर में अपनी मां से की थी बात भी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। काशी के दशाश्वमेध घाट के पास चितरंजन पार्क में मिला नया शाहीनाला। गोदावरी नदी के प्रवाह पथ पर अंग्रेजों ने बनवाया था राजा टोडरमल के जीवनकाल में। पुरातत्व विभाग की टीम जल्द ही जांचेगी शाही नाले की उम्र। बनारस के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना शाही नाला।