Hindi Newsवीडियो देश Rajasthan Election 2023: Tijara Seat से Congress ने Imran Khan को दिया टिकट | BSP | Baba Balaknath

Rajasthan Election 2023: Tijara Seat से Congress ने Imran Khan को दिया टिकट | BSP | Baba Balaknath

Pallavi RajputDelhiWed, 01 Nov 2023 10:15 AM

राजस्थान में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। लेकिन सबसे ज़्यादा सबसे ज़्यादा चर्चा तिजारा सीट की हो रही है। तिजारा से बीजेपी के बालक नाथ के सामने कांग्रेस ने इमरान खान को उतारा है। कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने से चंद घंटे पहले तक इमरान खान किसी और पार्टी में थे। आइए जानते हैं इमरान खान आख़िर किस पार्टी में थे और कांग्रेस ने उन्हें टिकट कैसे दे...