Chhattisgarh curfew in Kawardha Internet suspended in 3 districts after flag despute voilence छत्तीसगढ़: झंडा विवाद को लेकर कवर्धा समेत तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, शहर में धारा 144 लागू
Hindi Newsवीडियो गैलरीदेशछत्तीसगढ़: झंडा विवाद को लेकर कवर्धा समेत तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, शहर में धारा 144 लागू

छत्तीसगढ़: झंडा विवाद को लेकर कवर्धा समेत तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, शहर में धारा 144 लागू

Ravi Singhलाइव हिन्दुस्तान, ChhattisgarhWed, 6 Oct 2021 08:59 PM

छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में मंगलवार को झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। विवाद के बाद कवर्धा में मंगलवार को दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कवर्धा में देर रात करीब 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इसके बाद पड़ोसी जिलों बेमेतरा और राजनांदगांव में भी इंटरनेट बंद करा दिया गया...