पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर पूरे देश में मायूसी है. इस बीच खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में ऐसी बात कही जिसे लोकसभा में नगीना सांसद ने फौरन उठाया. दरअसल खेल मंत्री ने कहा कि विनेश पर 70 लाख 45 हजार खर्च किए. इस बात पर भयंकर गुस्से में चंद्रशेखर आजाद दिखे. और कहा कि आपने खैरात नहीं किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला.. तो ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझे चाकू घुसेड़...
विनेश के खिलाफ कोई बड़ी साजिश हुई? उबल पड़ा देश, बड़े नेताओं को भी शक!