Hindi Newsवीडियो देश Loksabha: Ghosi MP Rajiv Rai बोले- दलितों, मुसलमानों के घर चिन्हित करके Bulldozer, नहीं सुनते अफसर

Loksabha: Ghosi MP Rajiv Rai बोले- दलितों, मुसलमानों के घर चिन्हित करके Bulldozer, नहीं सुनते अफसर

बजट पेश होने के बाद संसद में बजट सत्र में सांसद अपने क्षेत्र की समस्याएं और मांगे पटल पर रख रहे हैं. ऐसे में घोसी सांसद राजीव राय ने अपने लोकसभा क्षेत्र की एक बड़ी समस्या सदन पटल पर रखी. राजीव राय ने बताया कि प्रशासन दलित और मुसलमानों के चिन्हित करके बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. और जिला अधिकारी मीटिंग ऐसे वक्त में करते हैं जब सत्र चल रहा हो..जानबूझ कर सांसदों को जिलाधिकारी मीटिंग से बाहर रख रहे हैं. सदन ये आदेश पारित करे कि ऐसी बैठकों में सांसदों का मौजूदगी अनिवार्य हो...