Hindi Newsवीडियो देश Ayodhya Gangrape Bulldozer Action: सपा नेता Moid khan की संपत्ति पर चल गया बुलडोजर। CM Yogi

Ayodhya Gangrape Bulldozer Action: सपा नेता Moid khan की संपत्ति पर चल गया बुलडोजर। CM Yogi

अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक मोईद खान की बेकरी समेत कई सम्पत्तियों को जमीन दोज कर दिया गया है. दरअसल शुक्रवार को ही राजस्व विभाग ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी और आज फिर से राजस्व विभाग की टीम आरोपी की संपत्ति पर पहुंची और बुलडोजर कर कार्रवाई की. प्रशासन की तरफ से मोईद खान पर तालाब और कब्रिस्तान के साथ कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया...