Hindi Newsवीडियो देश Budget 2021 Explained- पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का लगा कृषि सेस

Budget 2021 Explained- पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का लगा कृषि सेस

Saipriya DubeyDelhiMon, 01 Feb 2021 07:36 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया गया है। इस फैसले के बाद से ट्विटर पर #PetrolPriceHike ट्रेंड हो रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस सेस के लागू होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई इजाफा होगा। इसकी वजह है कि सरकार एक तरफ एग्रिकल्चर सेस लगाएगी तो दूसरी तरफ एक्साइज ड्यूटी में कमी भी करेगी। बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल अडिशनल एक्साइज ड्यूटी में कमी के जरिए इसे बैलेंस किया जाएगा। इस तरह से समझें तो एग्रिकल्चर सेस से किसानों के लिए ढांचागत विकास किया जाएगा, लेकिन इससे पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं पर कोई असर भी नहीं...