हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को करारी हार का सामना करना पड़ा है जबकि केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्दा प्रदर्शन किया है। राज्य की कुल 17 लोकसभा सीटों में से 8 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि 8 पर राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस और एक पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की जीत हुई है। 5 साल पहले यानी 2019 में KCR की पार्टी ने 9 और बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी।साफ है कि KCR का जहां सूपड़ा साफ हो चुका है वहीं बीजेपी का प्रदर्शन दोगुना हो चुका है। यानी राज्य में भाजपा के अपने विस्तार की अपार संभावनाएं दिख रही हैं। बीजेपी कर्नाटक की ही तरह इस दक्षिणी राज्य में अपने बुते सरकार बनाने का ख्वाब देखने लगी...