इसे इत्तेफाक कहें या बीजेपी रुतबे में कमी की पिछले एक हफ्ते के अंदर पार्टी को झुकना पड़ा है पहले यूपी में योगी सरकार को नजूल जमीन के मुद्दे पर झूकना पड़ा वहीं अब लोकसभा में वक्फ बिल को मोदी सरकार को जेपीसी के पास भेजना पड़ा ये पिछले 10 सालों में पहला मौका था जब सरकार कोई बिल जेपीसी के पास गया है पहले यूपी में नजूल जमीन के मुद्दे पर सरकार को झुकना पड़ा उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक विधानसभा में पास होने के बाद विधान परिषद में अटक गया। योगी सरकार के लिए मुश्किल ये है कि भाजपा नेताओं ने भी इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है। बिल के विरोध की बड़ी वजह यह है कि अगर ये लागू हुआ तो करीब ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों से उनके मकान दुकान और प्रतिष्ठान छिन...
हिजाब विवाद पर जज ने पूछा- हिजाब पर रोक तो तिलक और बिंदी पर क्यों नहीं