बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। दोनों गठबंधनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होती है। एनडीए और महागठबंधन के बीच 74-74 सीटों पर कांटे की टक्कर है। बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुए थे। विधानसभा की कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए...