Rahul Gandhi Discuss LAC Matter with Leh Ladakh Congress leaders | कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में होगा लेकिन जम्मू में उस राज्य के लोग भी हिस्सा बन रहे हैं जहां ये यात्रा नहीं गुजरी... इसी कड़ी में लेह लद्दाख से आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते दिखे... यात्रा के दौरान एक पल ऐसा आया जब राहुल गांधी सड़क किनारे ही लेह लद्दाख से आए कांग्रेस नेताओं से बात करने लगे... राहुल गांधी के पास ना पेन था ना कोई पेपर लिहाजा सड़क किनारे एक पुलिया पर ही नक्शा बनाया.... राहुल गांधी ने वैली से लेकर लेह और लद्दाख के साथ दूसरी क्षेत्र को लेकर वहां से आए कांग्रेस नेताओं से जाना... राहुल गांधी का ये अंदाज खासा सुर्खियां बटोर रहा...