Hindi Newsवीडियो देश Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina अब भारत में ही शरण लेकर रहने की तैयारी में?

Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina अब भारत में ही शरण लेकर रहने की तैयारी में?

Prity NagpalDelhiThu, 08 Aug 2024 03:59 PM

बांग्लादेश में 15 साल तक सत्ता संभालने के बाद शेख हसीना आज एक सुरक्षित शरण को मोहताज नजर आ रही हैं… खबर मिली की UK और US मदद करने से अपने हाथ पहले ही पीछे खींच चुका है और अब शेख हसीना दूसरे देशों के विकल्प खोज रही हैं… इसी बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय का कहना है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री अभी भारत में ही रहेंगी।