बांग्लादेश में 15 साल तक सत्ता संभालने के बाद शेख हसीना आज एक सुरक्षित शरण को मोहताज नजर आ रही हैं… खबर मिली की UK और US मदद करने से अपने हाथ पहले ही पीछे खींच चुका है और अब शेख हसीना दूसरे देशों के विकल्प खोज रही हैं… इसी बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय का कहना है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री अभी भारत में ही रहेंगी।
वक्फ संशोधन बिल पर संसद में भड़के ओवैसी