Hindi Newsवीडियो देश Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina को कपड़ों की शॉपिंग के लिए पैसे पड़ गए कम, फिर क्या हुआ?

Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina को कपड़ों की शॉपिंग के लिए पैसे पड़ गए कम, फिर क्या हुआ?

Prity NagpalDelhiWed, 07 Aug 2024 07:56 PM

जीवनभर ठाठबाट से जीने वाली शेख हसीना को अपने ही घर अपने ही देश से भागकर दर दर भटकना पड़ेगा ये उन्होंने शायद ही कभी सोचा हो। तख्तापलट होने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची। बांग्लादेश छोड़ने के लिए शेख हसीना को सिर्फ 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया गया था। 45 मिनट के अपने जीवनभर की जमा को किस बक्से में डालकर शेख हसीना अपने साथ ले जा सकती थीं। आखिर में 4 सूटकेस और दो बैग में अपनी बेहद जरूरी चीजें लेकर उन्हें अपने वतन को अलविदा कहना पड़ा…भारत आकर उन्हें रोजमर्रा की दूसरी चीजों की जरूरत थी इसके लिए उन्हें बाजार ले जाया गया लेकिन वहां शेख हसीना के पास पैसे कम पड़...