Hindi Newsवीडियो देश Bangladesh Crisis: Sheikh Haseena के अंडर गार्मेंट्स लूटकर हवा में लहराते दिखे प्रदर्शनकारी

Bangladesh Crisis: Sheikh Haseena के अंडर गार्मेंट्स लूटकर हवा में लहराते दिखे प्रदर्शनकारी

Prity NagpalDelhiTue, 06 Aug 2024 10:45 PM

5 वर्षों तक बांग्लादेश की कमान संभालने के बाद शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन चरम पर था। उन्हें 45 मिनट का अलटीमेटम दिया। बांग्लादेस पिछले तीन हफ्तों से हिंसा और मौत से दहल रहा था शेख हसीना के भागते ही जश्न के सरोबार में डूब गया।