बांग्लादेश में चल रही हिंसा के बीच भारत में सीमा पर तनाव है । इसी बीच कुछ बांग्लादेशी तस्करों के साथ BSF की मुठभेड़ हो गई । जिसमें इलाके में गश्त कर रहे बीएसएफ के एक जवान ने पांच से छह लोगों को सिर पर सामान लेकर भारतीय क्षेत्र से बांग्लादेश की ओर जाते देखा। जवान ने तुरंत आगे बढ़ कर तस्करों को रुकने के लिए कहा। लोगों ने जवान के निर्देश को नजरअंदाज किया और झाड़ियों के पीछे छिपे तस्करों के एक अन्य समूह ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जवानों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं । इसमें एक तस्कर ढेर हो गया है...
इजरायल पर हमले के लिए China देगा ईरान को मदद ?