Hindi Newsवीडियो देश Ayodhya Case News: Shivpal से भिड़े उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad,सोशल मीडिया पर तनातनी|Mohid Kahan

Ayodhya Case News: Shivpal से भिड़े उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad,सोशल मीडिया पर तनातनी|Mohid Kahan

Imran KhanDelhiSun, 04 Aug 2024 01:31 PM

अयोध्या के भदरसा में मछुआरा समाज की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद भाजपा और सपा के बीच सियासी तनातनी तेज हो बढ़ गई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी..अब अयोध्या सामूहिक रेप मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक दूसरे पर तंज किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी साफ।इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवेदनशील विषय पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन...