Hindi Newsवीडियो देश Asaduddin Owaisi Loksabha Speech: भाषण में किया Muslim Mob Lynching, Bulldozer का जिक्र। PM Modi

Asaduddin Owaisi Loksabha Speech: भाषण में किया Muslim Mob Lynching, Bulldozer का जिक्र। PM Modi

Prashant MahtoDelhiTue, 02 Jul 2024 05:12 PM

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि मुस्लिम नौजवानों की मॉब लिंचिंग हो रही है. मैं उस पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम ये है कि युवाओं को रूस में जाकर जान देनी पड़ रही है. ओवैसी ने सरकार से पूछा कि फिलिस्तीन को लेकर हमारी क्या पॉलिसी है. उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया.