Hindi Newsवीडियो देश Arvind Kejriwal Tihar Jail Rihai Video: अरविंद केजरीवाल जेल से निकले, आते ही BJP पर अटैक | PM Modi

Arvind Kejriwal Tihar Jail Rihai Video: अरविंद केजरीवाल जेल से निकले, आते ही BJP पर अटैक | PM Modi

Prashant MahtoDelhiFri, 13 Sep 2024 07:11 PM

जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा-सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा -उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई.'