Hindi Newsवीडियो गैलरीदेशArvind Kejriwal Resign के बाद कौन बनेगा मख्यमंत्री, इस महिला नेता का नाम चर्चा में। AAP Meeting

Arvind Kejriwal Resign के बाद कौन बनेगा मख्यमंत्री, इस महिला नेता का नाम चर्चा में। AAP Meeting

Imran Khanलाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:08 PM

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? अरविंद केजरीवाल की ओर से इस्तीफे का ऐलान किए जाने के बाद से राजधानी में हर जुबान पर एक ही सवाल है। केजरीवाल सरकार की ताकतवर मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा सौरभ भारद्वाज कैलाश गौतम और गोपाल राय जैसे मंत्रियों के नामों की खूब चर्चा है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल किसी ऐसे चेहरे को भी सामने ला सकते हैं जिसके नाम की मीडिया या कार्यकर्ताओं में चर्चा नहीं...