Hindi Newsवीडियो देश Akhilesh Yadav का जाति वाले बयान को लेकर Anurag Thakur पर पलटवार। Rahul Gandhi Jaati Loksabha

Akhilesh Yadav का जाति वाले बयान को लेकर Anurag Thakur पर पलटवार। Rahul Gandhi Jaati Loksabha

Rahul KumarDelhiWed, 31 Jul 2024 05:17 PM

जाति पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा 'आप हमारे वे साथी हैं जो सब पर नजर रखते हैं। एक समय ऐसा आया था यूपी के सदन में जब शूद्र को लेकर बहुत सी चर्चा शुरू हो गई थी। मुझे याद है कि जब मैं मंदिर में दर्शन को गया तो ऐसी ताकतें हैं जो नहीं चाहती थीं कि मैं हवन और पूजन करूं। आखिर ये कौन सी ताकतें हैं। मैं उस दिन को भूल नहीं सकता जिस दिन मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया। उन्होने योगी सरकार पर भी निशाना...