मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया..लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया। अखिलेश की नाराजगी के बीच कमलनाथ का भी बयान सामने आया है..जैसे ही उनसे अखिलेश के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि छोड़ो अखिलेश-वखिलेश...