समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का अयोध्या गैंगरेप केस में बयान सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग की है. अखिलेश ने कहा -कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा...
सपा नेता Moid khan की संपत्ति पर चल गया बुलडोजर। CM Yogi