Hindi Newsवीडियो देश Ayodhya Case News: Akhilesh Yadav ने की DNA टेस्ट की मांग, भड़कीं गई Mayawati। Moid Khan Bulldozer

Ayodhya Case News: Akhilesh Yadav ने की DNA टेस्ट की मांग, भड़कीं गई Mayawati। Moid Khan Bulldozer

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का अयोध्या गैंगरेप केस में बयान सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग की है. अखिलेश ने कहा -कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा...