आम आदमी पार्टी ने भी जुलाना से विनेश फोगाट और कैप्टन बैरागी के सामने अपना उम्मीदवार उतार दिया है आम आदमी पार्टी ने पूर्व में WWE की रेसलर रह चुकी कविता दलाल को टिकट दिया है । कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी समरभूमि में एक पहलवान को उतारा है । कविता WWE में जाने वाली भारत की पहली महिला रेसलर हैं । उन्हे लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है ।
संजौली मामले में 5 अक्टूबर को सुनवाई, फिर क्यों भड़के हिंदू संगठन ?