Hindi Newsवीडियो देश Haryana Election 2024: Vinesh Phogat के सामने AAP ने Kavita Dalal को उतारा। Captain Yogesh Bairagi

Haryana Election 2024: Vinesh Phogat के सामने AAP ने Kavita Dalal को उतारा। Captain Yogesh Bairagi

Rahul KumarDelhiThu, 12 Sep 2024 12:59 AM

आम आदमी पार्टी ने भी जुलाना से विनेश फोगाट और कैप्टन बैरागी के सामने अपना उम्मीदवार उतार दिया है आम आदमी पार्टी ने पूर्व में WWE की रेसलर रह चुकी कविता दलाल को टिकट दिया है । कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी समरभूमि में एक पहलवान को उतारा है । कविता WWE में जाने वाली भारत की पहली महिला रेसलर हैं । उन्हे लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है ।