Hindi Newsवीडियो देश Telangana Congress में शामिल हुए BRS के 6 MLC, Revanth Reddy के Delhi से लौटते ही BRS को झटका

Telangana Congress में शामिल हुए BRS के 6 MLC, Revanth Reddy के Delhi से लौटते ही BRS को झटका

लोकसभा चुनाव में 99 सीटें लाकर अपना प्रदर्शन सुधारने वाली कांग्रेस को अब तेलंगाना में मजबूती मिली है। तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को बड़ा झटका देते हुए उसके छह विधान परिषद सदस्य गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार के बाद छह विधायकों सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।