Hindi Newsवीडियो देश गुजरात में गरबा पास पर 18% GST, कांग्रेस-आप विरोध में, युवा बोले- खेलेंगे ही नहीं

गुजरात में गरबा पास पर 18% GST, कांग्रेस-आप विरोध में, युवा बोले- खेलेंगे ही नहीं

Vinesh DixitDelhiThu, 04 Aug 2022 02:32 PM

यूं तो गरबा पूरे देश में खेला जाता है लेकिन गुजरात में ये संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। राज्य में गरबे की काफी पुरानी परंपरा है। नवरात्रि के मौके पर तो गुजरात में गरबा का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन गरबा प्रेमियों के लिए इस बार गरबा खेलना और उसमें हिस्सा लेना काफी महंगा होने वाला है। राज्य सरकार गुजरात में गरबा के पास पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे राज्य के कई शहरों में होने वाले गरबा पर करोड़ों का टैक्स भार बढ़ेगा। हैरानी के बात है आस्था पर टैक्स का ये बोझ किसी और नहीं बल्कि हिंदू परंपराओं और संस्कृति के लिए राजनीति करने वाली भाजपा ने बढ़ाया...