Hindi Newsवीडियो गैलरीManmohan Singh Death: बड़े World Leaders ने पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे किया याद? America | Britain

Manmohan Singh Death: बड़े World Leaders ने पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे किया याद? America | Britain

Mayank Gaurलाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 01:48 AM

डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । मनमोहन सिंह उन गिनती के नेताओं में से एक थे जिनके आगे विरोधी दलों के नेता भी नतमस्तक रहे हैं । भारत में उनके निधन पर तमाम नेता अपना दुःख जता रहे हैं । ऐसे में सवाल ये है कि वैश्विक स्तर के शक्तिशाली नेताओं ने उनके बारे में क्या कहा ?