Hindi Newsवीडियो गैलरीMahakumbh Mela Aag Video: तीन सिलेंडरों ने कैसे सबकुछ किया खाक, पूरी कहानी। Prayagraj Mahakumbh Fire

Mahakumbh Mela Aag Video: तीन सिलेंडरों ने कैसे सबकुछ किया खाक, पूरी कहानी। Prayagraj Mahakumbh Fire

Sakshi Vinay Raiलाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 11:49 AM

महाकुंभ में मेले के सातवें दिन रविवार की शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के शिविर में चाय बनाते समय छोटे सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लगी। इसके बाद एक-एक कर दो अन्य सिलेंडरों में ब्लॉस्ट से आग ने विकराल रूप लिया और कल्पवासियों के पूस के बने दर्जनों कॉटेज जलकर राख हो गए।