diwali के मौके पर कुछ लड़कों ने अपने दोस्त से ऐसा मजाक किया कि उसकी जान चली गई। एक 32 साल के युवक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक बेरोजगार लड़का अपने बेहतर फ्यूचर के लिए शर्त लगाकर पटाखे के डिब्बे पर बैठ गया। जिसके बाद दोस्तों ने नीचे से आग लगा दी और खुद एक-एक कर भाग गए।