Hindi Newsवीडियो जीवन शैली Sperm Analysis : वीर्य (सीमन) का टेस्ट कैसे करें

Sperm Analysis : वीर्य (सीमन) का टेस्ट कैसे करें

Prity NagpalDelhiFri, 28 Oct 2022 04:14 PM

लोगों को लगता है कि सीमन को देखकर स्पर्म क्वालिटी के बारे में वो पता लगा सकते हैं…जैसे वीर्य का पतला हो जाए तो उन्हें लगता है कि ये इशारा है स्पर्म काउंट का यानि स्पर्म की संख्या घट जाने का या इजेक्यूलेशन के समय कम सीमन निकलने पर भी ऐसा ही माना जाता है। तो क्या वीर्य का पतला होना किसी खराब स्पर्म की ओर इशारा है?