Hindi Newsवीडियो झारखण्ड झारखंड के ग्रामीण इलाकों में परंपरा के नाम पर अंधविश्वास का खेल

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में परंपरा के नाम पर अंधविश्वास का खेल

Vinit TiwariDelhiFri, 15 Jan 2021 12:38 PM

अंधविश्वास चिड़ीदाग के नाम पर गरम सलाखों से दागते हैं बच्चों का पेट झारखंड के ग्रामीण इलाकों में परंपरा के नाम पर अंधविश्वास का ऐसा खेल खेला जाता है जिसमें मां अपने बच्चे को गोद में लेकर गर्म सलाखों से उसका पेट दगवाती हैं। मां मानती है की उसके बच्चे का दगा पेट उसकी पेट की बीमारियों को दूर कर देगा। बच्चा रोता भी है तो मां मुस्कुराती है।