झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल चुके हैं। पहले यह खबर आई थी कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि हेमंत सोरेन गुरुवार को ही शपथ लेंगे। तो अब हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। राजधानी रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी नजर आए। शिबू सोरेन के अलावा हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कल्पना सोरेन और राज्य के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भी नजर आए। इसके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी राजभवन में शपथ समारोह में नजर...