Hindi Newsवीडियो गैलरीBJP विधायक Harvansh Singh Rathore के घर IT Raid, 19 KG सोना, 3.80 करोड़ कैश और निकले 4 मगरमच्छ

BJP विधायक Harvansh Singh Rathore के घर IT Raid, 19 KG सोना, 3.80 करोड़ कैश और निकले 4 मगरमच्छ

Mayank Gaurलाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 11:24 PM

मध्य प्रदेश के सागर में इनकम टैक्स के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब कालेधन की संपत्ति की तलाश करते हुए उन्हें 4 मगरमच्छ मिल गए। छापेमारी कारोबारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी। बताया जा रहा है जिस घर से मगरमच्छ मिले हैं वह भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का है।