Hindi Newsवीडियो गैलरीIsrael Hamas War: Trump Gaza Plan के तहत IDF पीछे हटने को तैयार, अब Egypt Meeting पर नजर | Netanyahu

Israel Hamas War: Trump Gaza Plan के तहत IDF पीछे हटने को तैयार, अब Egypt Meeting पर नजर | Netanyahu

Prashant Ruhelaलाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Oct 2025 01:22 PM

क़तर के राजनयिक सूत्रों के अनुसार,हमास ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता के ज़रिए ये संकेत दिया कि वह गाज़ा से हथियार हटाने और शासन छोड़ने पर विचार कर रहा है.इस प्रस्ताव के तहत गाज़ा का नियंत्रण एक संयुक्त प्रशासन को सौंपा जाएगा,जिसमें मिस्र-फिलिस्तीनी प्राधिकरण दोनों की भागीदारी होगी